रेल बजट 2015 की अधिक पसंद की जाने वाली बातें

रेल बजट 2015 की अधिक पसंद की जाने वाली बातें

रेल बजट 2015 की अधिक पसंद की जाने वाली बातें


रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेल बजट 2015-16 पेश किया। इस रेल बजट की सबसे अच्छी बात यह रही कि रेल यात्री किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी। दिलचस्प बात ये रही कि इस रेल बजट में नई ट्रेनों का ऐलान नहीं हुआ पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बहुत सी नई घोषणाएं की गई जो यकीनन यात्रियों को पसंद आएगी। अत: प्रस्तुत है रेल बजट 2015 की 15 अच्छी बातें:
  • रेल यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं
  • अब टिकटों की एडवांस बुकिंग 120 दिन यानी 4 महीने पहले होगी (पहले ये 60 दिन यानि 2 महीने पहले ही थी)
  • इस्तेमाल करो और फेंको श्रेणी के बिस्तर सभी स्टेशनों पर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराये जायेंगे
  • कई भाषाओं में होगी ई-टिकटों की बुकिंग, अनारक्षित टिकटों की बुकिंग ऐप्लिकेश के जरिए मुमकिन
  • जल्द टिकट बुकिंग के लिए ऑपरेशन फाइव मिनट
  • अब खाने का ऑर्डर ऑनलाइन भी कर सकेंगे
  • रेलवे में अब सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे.
  • शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए एस्कलेटर्स, ऑनलाइन व्हीलचेयर्स, बड़े प्रवेश द्वार की सुविधा
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ की सीटें अधिक आरक्षित होंगी
  • 400 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, 10 सैटेलाइट रेलवे स्टेशन विकसित होंगे
  • स्वच्छता पर ज़ोर, 17 हजार बायो टॉयलेट्स बनाए जाएंगे
  • वेंडिंग मशीन के जरिए सस्ता और शुद्ध पानी मुहैया कराया जाएगा
  • उपनगरीय इलाकों में सेटेलाइट स्टेशन बनाए जाएंगे
  • हेल्पलाइन के तौर पर '138' नंबर एक मार्च से चौबीसो घंटे काम करेगा, सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें '182' नंबर पर की जा सकेंगी
  • राजधानी और शताब्दी समेत सभी ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी. भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में और डिब्बे जोड़े जाएंगे
  • ट्रेनों के आवागमन और प्रस्थान की जानकारी अब एसएमएस के जरिए भी
  • कुछ स्टेशनों पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी भुगतान लेकर दी जाएगी
  • इसरो की मदद से ट्रेनों की टक्कर को रोकने के लिए वार्निंग प्रोटेक्शन प्रणाली को अपनाई जाएगी

No comments:

Post a Comment